PATNA AIIMS में कोरोना से फुलवारी नगर परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन चेतन पासवान समेत 4 की मौत

- 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट, 14 लोगों ने कोरोना को हराया
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को फुलवारी शरीफ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रानीपुर निवासी चितरंजन पासवान उर्फ चेतन पासवान समेत 4 मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी। पूर्व डिप्टी चेयरमैन चेतन पासवान की तबियत अचानक खराब हो जाने पर 29 अप्रैल को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां चंद घंटे के इलाज के दौरान ही आधी रात पौने एक बजे उनकी मौत हो गई। वर्तमान में चेतन पासवान की पत्नी बबिता देवी भी वार्ड पार्षद हैं। वहीं 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के 33 पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन रानीपुर निवासी 51 वर्षीय चेतन पासवान, बेउर के गौरी यमुना विहार श्रीकृष्ण विहार कालोनी निवासी 56 वर्षीया नीलम सिन्हा, चांदपुर बेला, जक्कनपुर, पटना निवासी 55 साल के संजय कुमार और गया के आनंद भवन निवासी 50 वर्षीया पुष्पिका कुमारी की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 41 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 33 लोग समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं शुक्रवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 331 मरीजों का इलाज चल रहा था।
