ECR : अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा 9 एवं 10 मई को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 4 जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा
1. 04175/04176 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल : कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट से 7 मई को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे पटना़ पहुंचेगी। वापसी में 04176 गाड़ी संख्या 09 मई को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेग।
2. 03023/03024 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल : आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। 03023 गाड़ी सं. हावड़ा से 8 मई को 14.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना़ पहुंचेगी। वापसी में 03024 गाड़ी संख्या पटना से 10 मई को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
3. 05970/05969 डिब्रूगढ़-मुजफ्फरपुर परीक्षा स्पेशल : गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार के रास्ते डिब्रूगढ़ और मुजफ्फरपुर के बीच परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। 05970 गाड़ी सं. डिब्रूगढ से 7 मई को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 05969 गाड़ी संख्या मुजफ्फरपुर से 9 मई को 21.55 बजे खुलकर 11 मई को 08.00 बजे डिब्रूगढ पहुंचेगी।
4. 03401/03402 भागलपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल : मुंगेर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते भागलपुर और डिब्रूगढ़ के बीच परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। 03401 गाड़ी सं. भागलपुर से 7 मई को 22.45 बजे खुलकर 9 मई को 04.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 03402 गाड़ी संख्या डिब्रूगढ से 10 मई को 19.25 बजे खुलकर 12 मई को 03.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
