PATNA : पालीगंज में अपराध की साजिश रच रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व दो मोबाइल बरामद
पटना। राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के विक्रम थाना क्षेत्र अख्तियारपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास अपराध की साजिश रच रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। वही सभी अपराधियों की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भीमनीचक गांव निवासी स्व. रिंकू प्रसाद का पुत्र मंटू कुमार, काशीनाथ प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार, श्रवण राम का पुत्र रंजीत कुमार, मघेश्वर प्रसाद का पुत्र अजय कुमार शामिल हैं। मिली जानकरी के अनुसार, 28 मई की सुबह चार बजे अख्तियारपुर पेट्रोल पंप के पास 4 युवक संदिग्ध रूप से खड़े थे। वही सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो चारों भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो कट्टा, कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद हुई। विक्रम पुलिस ने चारों युवकों पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया है। विक्रम थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।