February 7, 2025

समस्तीपुर : पेट्रोल पंप कर्मचारी से ढाई लाख की लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, 32 हजार रुपये भी मिले

समस्तीपुर । जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 14 सितंबर को ढाई लाख की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बिरसिंहपुर के सोनू कुमार, सारी के रोशन कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के गौतम कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चार अपराधियों अपराधकर्मियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की।

टीम में विक्रम आचार्य, राजकशोर राम, अनिल कुमार, संदीप कुमार पाल, ओमप्रकाश, राहुल कुमार टीम में शामिल थे। अपराधियों के पास से पुलिस को लूटी गई राशि में से 32 हजार रुपये भी मिले हैं।

You may have missed