February 5, 2025

मुजफ्फरपुर में सीएमएस कर्मी से हथियार के बल पर 4.21 लाख की लूट, वारदात के बाद भागे बाइक सवार अपराधी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े 4.21 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की सुबह 11:30 बजे सीएमएस कर्मी भगवानपुर स्थित इंडसइंड बैंक के सीएफडी ब्रांच से पैसा कलेक्ट कर गाड़ी से नीचे उतरा। तभी बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे। दोनों हथियार से लैस थे। सीएमएस कर्मी को पैसा देने के लिए बोला। सीएमएस कर्मी ने पैसा देने से इंकार कर दिया। उसके बाद हथियार से उसके सिर पर वार कर 4.21 लाख रुपये लूट कर भाग गए। ब्रांच मैनेजर रवि रंजन ने बताया कि आज सीएफडी डिपार्टमेंट से सीएमएस कर्मी 4 लाख 21 हजार 219 रुपया लेकर निकले थे। 11:30 बजे सीएमएस कर्मी ने पैसा रिसीव किया था। वो बाहर निकला, उसी समय दो अपराधी बाइक से आया और हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। इसमें कर्मी का सिर फट गया। उसके बाद अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर भगवानपुर की तरफ फरार हो गए। हम लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। सदर थाना के दरोगा राधे श्याम ने बताया कि सूचना मिली कि एक सीएमएस कर्मी से लूट हुई है। सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बैंक कर्मी के तरफ से 4 लाख रुपए की लूट की बात कही जा रही है।

You may have missed