कोरोना से राहत : बिहार में मिले 3306 नए संक्रमित, पटना में घटा तो बेगूसराय में बढ़ा
पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 3306 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि एक दिन पूर्व 2844 संक्रमित मिले थे। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,44,105 सैम्पल की जांच की गई। वहीं एक दिन पहले 1 लाख 28 हजार 33 सैम्पल की जांच हुई थी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली वृद्धि हुई है। आज राज्य में 3306 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में एक दिन में 285 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि एक दिन पहले 490 संक्रमित मिले थे। जो पटनावासियों के लिए राहत की बात है।
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 20, बेगूसराय में सर्वाधिक 313, सारण में 114, सहरसा में 48, वैशाली 95, प. चंपारण में 99, पूर्वी चंपारण 69, जहानाबाद 25, जमुई में 23, मुजफ्फरपुर 171, नालंदा 113, नवादा 19, मुंगेर 47, समस्तीपुर 237, दरभंगा 102, औरंगाबाद 96, रोहतास में 50, खगड़िया में 40, मधुबनी में 57, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166 और सीतामढ़ी में 73 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 23 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 35,129 हो गई है। जबकि एक सप्ताह पहले बुधवार को 58,610 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 6,55,850 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 94.27 हो गया है।