November 8, 2024

PATNA : महावीर कैंसर संस्थान में 30 बेड का नया आईसीयू आम जनता को समर्पित, अयोध्या में खुलेगा राघव आरोग्य मंदिर अस्पताल

  • उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया नए आईसीयू का लोकार्पण

फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान में 30 बेड के आईसीयू का लोकार्पण बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल भी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री बोले, बिहार सरकार से संस्थान को मिलेगी हरसंभव मदद
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महावीर मंदिर द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान में गरीब मरीजों के इलाज के लिए काफी सराहा। उन्होंने कहा कि संस्थान में मरीजों की भीड़ को देखते हुए 30 बेड वाले इस नए आईसीयू से मरीजों के इलाज व सर्जरी में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यहां मैं भी बराबर मरीज भेजता हूं, इसलिए मुझे जानकारी है कि इस अस्पताल में मरीजों की इलाज बेहतरीन तरीके से होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार से संस्थान को हरसंभव मदद की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री बोले, मुख्यमंत्री की रूची भी इस संस्थान के प्रति अधिक
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संस्थान को गरीब मरीजों के इलाज के लिए मदद की जाती रही है और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की रूची भी इस संस्थान के प्रति अधिक रहती है। यहां इलाज कराने वाले लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राशि भी 15 दिनों के अंदर भेजा जाता है, ताकि राशि के अभाव में किसी मरीज का इलाज बाधित न हो सके। इसके लिए संस्थान का भी सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है। राज्य सरकार की सोच है कि कैंसर जैसी बीमारी के लिए मुंबई या अन्य जगहों पर जाना नहीं पड़े, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं राज्य में की जा रही हैं। श्री पांडेय ने आगे कहा कि 130 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में कैंसर संस्थान का निर्माण किया गया है। एसकेएमसीएच (मुजफ्फरपुर) में 200 करोड़ की लागत से एटोमिक रिसर्च सेंटर के सहयोग से कैंसर अस्पताल का निर्माण होना है। इसके अलावे टाटा कैंसर इंस्टीच्यूट के सहयोग से इसी वर्ष 4 फरवरी कैंसर डे के अवसर पर 13 जिलों में डिटेक्शन सेंटर खोले गये हैं।


अयोध्या में खुलेगा राघव आरोग्य मंदिर अस्पताल
वहीं आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मेरी एक ही इच्छा रहती है कि गरीब मरीजों को अधिक से अधिक मदद की जाये। अस्पताल के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने देंगे। आचार्य किशोर ने महावीर मंदिर न्यास की ओर से अयोध्या में राघव आरोग्य मंदिर अस्पताल खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकार अस्पताल के लिए सस्ते दर पर जमीन उपलब्ध करा रहा है।
स्थापना दिवस पर मिलेगा बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने बताया कि पहले से आईसीयू में 10 बेड था। गंभीर मरीजों को अत्यधिक भीड़ के चलते काफी परेशानी होती थी। 30 बेडों के नये आईसीयू से कैंसर मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत यह संस्थान बिहार में सबसे अग्रणी अस्पतालों में है एवं बिहार द्वारा पिछले दो वर्षों से पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
इलाज की आधुनिक चिकित्सा है उपलब्ध
डॉ. मनीषा सिंह, निदेशक ( चिकित्सा ) ने कहा कि प्रतिदिन किमोथेरेपी विभाग में 350 से अधिक मरीजों, रेडियेशन विभाग में 350 से अधिक मरीजों एवं 15 से अधिक आॅपरेशन प्रतिदिन होते हैं। संस्थान में सभी विभागों में इलाज की आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध है।
ये रहे मौजूद
समारोह में बिहार प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार घोष, जिया लाल आर्या (भा.प्र.से), प्रो. (डॉ.) एलएन राम, महावीर अस्पतालों के महानिदेशक डॉ. एससी मिश्रा, वासुदेव राम, डॉ. डीके रमण, डॉ. विमल विभाकर, डॉ. लखिन्द्र प्रसाद, डॉ. सुषमा पांडये, डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा, डॉ. अमुल्य कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. विनीता त्रिवेदी ने की तथा मंच का संचालन रेडियोथेरेपी विभाग की सीनियर कन्सल्टेंट डॉ. ऋचा चौहान ने किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed