November 9, 2024

दरभंगा एयरपोर्ट के पास बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क किनारे नहर में गिरे, एक ने तैरकर बचाई जान, दो अब भी लापता

दरभंगा । जिले के केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों ने ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिसके बाद तीनों एनएच 527 बी सड़क के किनारे नहर में जा गिरे।

हादसा केवटी थाना क्षेत्र में दरभंगा एयरपोर्ट के पास हुआ। इनमें से एक युवक राजन साह तैरकर बाहर आ गया पर दो युवक डूब गए, जो अब तक लापता हैं।

तीनों युवक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद के हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने रात भर डूबे हुए दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन पता नहीं लग सका। गुरुवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम ने युवकों को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

लेकिन अब तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। हालांकि उनकी बाइक नहर से निकाल ली गई है। इसके बाद लोगों ने एनएच 527 बी सड़क को जाम कर दिया। लापता युवकों के परिवारों में अफरा-तफरी का माहौल है।

बचकर निकले प्रत्यक्षदर्शी राजन साह ने बताया कि बुधवार की रात 9.30 से 10 बजे के बीच वे तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर ननौरा की तरफ पूजा का प्रसाद खाने जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक की लाइट आंख पर पड़ने से उनका बाइक पर संतुलन बिगड़ गया, जिस पर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक समेत तीनों सड़क किनारे नहर में जा गिरे।

युवक ने बताया कि वह किसी तरह नहर से तैर कर आ गया। नहर में गिरने से उसके हाथ-पैर में चोट आई है। उसने बताया कि बाकी के दो युवक चंदन साह व पिंकू पानी से नहीं निकल सके।

उसने बताया कि हादसे के बाद रात में उसने लोगों से मदद मांगी व दोनों के घर पर भी खबर भेजी। राजन ने बताया कि रात भर तलाश के बाद भी दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है।

उधर, इस घटना में एक लापता युवक चंदन साह की भाभी बेबी देवी ने बताया कि राजन सह उनके देवर को बुलाकर रात में बाइक पर बिठा कर ले गया था। उन्होंने आशंका जताई कि राजन ने ही दोनों युवकों की हत्या कर दी है।

उन्होंने कहा कि राजन के साथ पहले से उन लोगों का कुछ झगड़ा चल रहा था और बातचीत भी बंद थी। उन्होंने कहा कि राजन के साथ पैसे को लेकर झगड़ा चल रहा था। उन्होंने कहा कि इसी वजह से राजन ने उनके देवर की हत्या की है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed