गया : सड़क हादसे में 3 युवकों की गई जान, गुस्साये लोगों ने वाहनों को जलाया
गया। बिहार के गया में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरापाया है।जहां चाकंद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे को दौरान 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीन में से एक डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक अमित मांझी के शव के साथ आए विश्वजीत कुमार ने बताया कि गया शहर के बड़की डेल्हा मोहल्ले से एक युवक की बारात जहानाबाद के टेहटा के लिए निकली थी।
बारात जाने के लिए कुछ लोग ऑटो से तो कुछ बाइक से निकले थे। इसी क्रम में चाकंद थाना के चमंडी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को मालवाहक टेंपो ने सामने से टकर मार दी। हादसे में युवक अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके शव को मेडिकल भेजा गया। बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक और एक पिकअप वाहन में आग लगा दिया और मौके पर रोड़ेबाजी भी की है। ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।