बाढ़ : उमानाथ गंगा घाट पर नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, दो की बची जान व एक लापता

बाढ़ । सुप्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट पर नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया व एक लापता हो गया। बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही परिवार के थे जो साथ मिलकर गंगा स्नान कर रहे थे।

इसी दौरान तेज धार में बह गए और डूबने लगे। तीनों युवक बाढ़ बाजार मच्छरहट्टा के हैं। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखरों की मदद से शव की तलाश कर रही है। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। बता दें कि गंगा का जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि शव को तलाशने में काफी परेशानी हो रही है।