झारखंड के गुमला में बासा नदी में फंसे तीन युवक, इस तरह बचाई अपनी जान

सेंट्रल डेस्क । झारखंड के गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित बासा नदी में रविवार को अचानक बाढ़ आने से तीन युवक डूबने से बच गए। तीनों नदी के बीच स्थित एक चट्टान पर दोपहर करीब तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक फंसे रहे। बताया जाता है कि जिले में हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। घटना के समय तीनों युवक नदी में बहकर आ रही लकड़ियां चुन रहे थे।

नदी के किनारे जुटे ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक कुमार, सिकंदर लोहरा और अविनाश सिंह नदी से लकड़ियों को निकाल रहे थे। उस समय बहाव कम था। धीरे-धीरे तीनों बीच नदी में चले गए और देखते ही देखते उफान आ गया।

इसके बाद युवक तेज धार में बहने से बचने के लिए नदी में मौजूद एक बड़ी चट्टान पर चढ़ गए। करीब तीन घंटे तक वे वहीं फंसे रहे। नदी का जलस्तर कम होने पर जब वे बाहर निकले तब परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

You may have missed