February 5, 2025

पटना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी के 10 मोबाइल और एक टैब बरामद

पटना। राजधानी पटना में जक्कनपुर थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने 30 अगस्त की रात मीठापुर इलाके में एक दुकान का शटर काटकर 10 लाख के मोबाइल समेत कैश की चोरी कर ली थी। बदमाशों के पास से अलग-अलग जगह चोरी किए गए 10 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया है। शातिर चोरों की पहचान फतुहा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र आयुष कुमार, केशव प्रसाद कचौड़ी गली थाना चौक निवासी गोलू कुमार और समियागढ़ निवासी अशोक महतो के पुत्र अंजनी कुमार के तौर पर हुई है। गोलू कुमार किराए के मकान में रहता है। 30 अगस्त को मीठापुर में चोरों ने मोबाइल दुकान मां शितला इंटरप्राइजेज का शटर और ताला तोड़कर पूरे दुकान को खाली कर दिया था। दुकान से 32 एंड्रॉयड फोन, 13 की-पैड वाला फोन और एक लाख सात हजार कैश की चोरी हुई थी। चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत 8.50 लाख थी। पुलिस ने इस मामले में 10 अक्टूबर को रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान मंगल तलाव दियरापर निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र के तौर पर हुई थी। चोरी के दूसरे दिन से ही कुछ मोबाइल एक्टिव होते रहे। जिसके बाद पुलिस ने हर मोबाइल की EMI नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। तकनीकी अनुसंधान में इन तीनों चोरों की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों के पास इस घटना में चोरी की गई मोबाइल और अलग जगहों से चोरी के 10 मोबाइल और एक टैब की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार गोलू कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गोलू पर पटना के एस. के. पुरी थाना, शास्त्री नगर थाना, मेहदीगंज थाना, बिहार नालंदा थाने में चोरी छिनतई और लूट के कई मामले दर्ज हैं।

You may have missed