February 8, 2025

समस्तीपुर : तेज बारिश से अचानक गिरा घर, मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

समस्तीपुर । जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी गांव में तेज बारिश से घर गिर गया। मलबे में दबने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

तेज बारिश से अचानक एक घर गिर गया। उस दौरान घर में सो रहे तीन लोग मलबे में दब गए, उसे उन सबकी मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाने में लगी है। तीनों शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद हड़कंप मच गया।

You may have missed