September 19, 2024

पटना में सीमेंट दुकान से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, DVR भी ले गए साथ

  • रामकृष्णा नगर के जकारियापुर में हुई वारदात, इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल

फुलवारीशरीफ (अजीत)। बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर पटना पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जाता है कि रामकृष्णा नगर थाना अंतर्गत जकारियापुर इलाके में स्थित एक सीमेंट दुकान में अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और दुकानदार को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हुए गल्ले में रखे 3 लाख रूपये कैश लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, जाते जाते अपराधियों ने दुकानदार के शरीर पर के गहने भी उतरवा लिए। अपराधी लूटपाट की वारदात के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी लेकर हथियार चमकाते हुए फरार हो गए। दुकानदार ने शोर भी मचाया लेकिन हथियारबंद अपराधियों को देख किसी की हिम्मत उन्हें रोकने करने की नहीं हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी संदीप कुमार सिंह, रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। लूटपाट की वारदात शाम 4 बजे के आसपास की बताई जाती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed