February 24, 2025

सिवान में अपराधियों का आतंक; हथियार के बल पर व्यवसायी के स्टाफ से 3 लाख 15 हजार लूटा, इलाके में मची दहशत

सिवान। बिहार के सिवान में व्यवसायी के स्टाफ से लाखों रुपए की लूट हो गई। दिनदहाड़े एक व्यवसायी के स्टाफ से हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपये अपराधी लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा के मेन बाजार में शैलेन्द्र गुप्ता की टाइल्स की दुकान है। उन्होंने हमेशा की तरह अपने स्टाफ को बैंक में 3 लाख 15 हजार रुपए जमा करने के लिए भेजा। रास्ते में ही पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर स्टाफ को रोक दिया। हथियार के बल पर अपराधी रुपए लूटकर फरार हो गए।

वही बताया जा रहा हैं की बाजार के बीचोंबीच दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पैसे लूटने के बाद हथियार लहराते हुए गुठनी की तरफ वे लोग भाग गए। घटना के बाद स्टाफ ने दुकान मालिक को सूचना दी। हथियार के बलपर दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इस घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि अपराधियों में थोड़ा भी भय नहीं था। वे लोग आए और हथियार का भय दिखाते हुए रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए। व्यवसायी का स्टाफ विरोध ना कर सका। गोली मार देने की धमकी के बाद वह भी शांत हो गए। वहीं अपराधी बैग लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

You may have missed