November 9, 2024

सहरसा में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूर की मौत

सहरसा । शहर के पंचवटी चौक के पास घर में बने शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूर की मौत हो गई। तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंचवटी चौक के कुंदन यादव के यहां बने शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के लिए मजदूर टंकी के अंदर बारी-बारी से घुस रहे थे।

तीन मजदूर के अंदर जाने के बाद जब मजदूर बाहर नहीं निकले तो बाहर अन्य मजदूरों को शक हुआ तो दूसरे मजदूर रोशनी लेकर अंदर गए तो तीनों नीचे करीब डेढ़ फीट लगे पानी में बेहोश पड़ा हुआ था।

इसके बाद तीनों मजदूरों को निकाला गया। सभी के मुंह व नाक से झाग निकलते देख लोग आनन-फानन में स्वराज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, अपर थानाध्यक्ष राजमणि व अंचल अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद पहुंचे व अन्य मजदूरों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

मजदूरों ने बताया कि टंकी के अंदर सबसे पहले गंगजला वार्ड नंबर 35 के सिको उर्फ सिकेंद्र दास (35), उसके बाद बिहरा थाना क्षेत्र के मुरबला निवासी शंकर शर्मा एवं सोनू कुमार घुसे लेकिन तीनों बाहर नहीं निकले। तीनों की मौत हो गई।

सीओ ने बताया कि मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मजदूरों को आपदा मद से मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पूरी जानकारी से डीएम को अवगत करा दिया गया है।

मजदूरों की मौत पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट रही। एक मजदूर के परिजन भी पहुंचे थे जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। स्वराज अस्पताल के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मौत की वजह प्रथम द्रष्टया दम घुटना माना जा रहा है। वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed