कोरोना महामारी को देख बिहार सरकार का फैसला, पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स पटना में 3 IAS अधिकारी प्रतिनियुक्त
पटना । बिहार में कोविड-19 के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस निपटने के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
बिहार सरकार ने पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स पटना में तीन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है।
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन को पीएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को एम्स पटना व उद्योग विभाग में निदेशक पंकज दीक्षित को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी वहां पर कोरोना मरीजों की भर्ती व इलाज से लेकर सभी मामलों पर नजर रखेंगे।