नालंदा में लोडेड देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे अपराधी
नालंदा। बिहार के नालंदा के चण्डी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 बदमाशों को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आज शाम हिलसा DSP सुमित कुमार ने अपने कार्यालय में पीसी का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। DSP ने बताया कि गुरुवार की रात चण्डी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव में पप्पू सिंह के घर के पास आधा दर्जन अपराधियों के द्वारा हथियार से लैश होकर अपराध की योजना बनाई जा रही है। वही तत्काल एक टीम बनाकर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां, से मेहंदी बीघा गांव निवासी शंकर यादव का पुत्र सोनू गोप, वेना थाना क्षेत्र के कचरा गांव निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र साधू यादव एवं चण्डी थाना क्षेत्र के बेलधना गांव निवासी श्रवण यादव का पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही पुलिस द्वारा तलाशी लेने के उपरांत सोनू गोप के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ, साधु यादव और कुंदन कुमार के पॉकेट से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी नालंदा समेत पड़ोसी जिला के अलग-अलग थानों में पाया गया है। छापेमारी टीम में चण्डी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अमित कुमार, दिलीप राम, समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल रहे।