सारण : पोखर में नहाने गए 3 बच्चें डूबे, सभी की दर्दनाक मौत

छपरा। बिहार के सारण जिलें पोखर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामला कन्हौली मनोहर पंचायत के वार्ड संख्या 09 का है। कन्हौली मनोहर गांव निवासी विक्रम प्रसाद का 09 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार, उसका छोटा भाई 07 वर्षीय अजित कुमार और बगल के ही शंकर साह का 06 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार घर से लगभग सौ मीटर दूर उत्तर दिशा में स्थित पोखर में कुछ अन्य बच्चों के साथ दोपहर में नहाने गए थे। तभी ये हादसा हुआ। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नहाने के दौरान बच्चों का पैर फिसला और वे पोखर में डूब गए। पैर फिसलने के बाद बच्चे काफी गहराई में चले गए। तीनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना को देख कुछ बच्चे दौड़कर घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को पोखर से बाहर निकाला गया। परिजन बच्चों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एमएम जाफरी ने जांचोपरांत तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर एएसआई विजय कुमार एवं अंचल निरीक्षक लालदेव पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच की गई। साथ ही टीम आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी है। सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद दो परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरा गांव गमगीन है।