November 14, 2024

कैमूर में जमीन विवाद में 3 भाइयों में मारपीट; फायरिंग से इलाके में सनसनी, एक घायल

कैमूर। बिहार के कैमूर में जमीनी विवाद में तीन सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक भाई को लाठी डंडा से चोट लगी तो दूसरे भाई को हाथ के अंगूठे में गोली लगी है। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव भर्ती करवाया गया है। वहीं फायरिंग में प्रयुक्त किए गए एक देशी राइफल और एक खोखा को घायलों ने आरोपियों से छीनकर पुलिस को सौंप दिया। यह घटना तब की है जब एक भाई खेत में धान का बीज डालने जा रहा था। यह मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव का है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना के बाद घायल रामा मुनि पांडे ने कुढनी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन लिखा है कि वह तीन भाई है जिसमें छोटा भाई शिव मुनि पांडे का कोई भी बच्चा नहीं है। जिसका संपत्ति हड़पने के लिए उनका बड़ा भाई बब्बन पांडे के बेटों ने खेतों के पटवन के लिए गए छोटे भाई शिव मुनि पांडे को घेर कर बंदूक के बल पर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।

जब मुझे पता चला तो मैं वहां पहुंच कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था तभी बबन पांडे के बेटों ने राइफल से गोली चला दी। जो मेरे दाहिने हाथ के अंगूठे को छूते हुए निकल गई। फिर हम लोगों ने डंडे से राइफल पर मारकर राइफल तोड़ दिया और उन लोगों को दौड़ाया तो सभी वह से भाग गए। वही तोड़े गए राइफल और एक खोखा थाना को सौंप दिया। घायल युवक ने दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। तीनों भाइयों के बीच में ईट चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed