February 7, 2025

PATNA : पंचायत चुनाव के पहले दिन संपतचक में 29 नामांकन

  • 1 मुखिया, 5 सरपंच, 3 पंचायत समिति, 4 पंच व 16 वार्ड सदस्यों ने भरे नामजदगी के पर्चे

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन पटना के संपतचक में विभिन्न पदों के लिए कुल 29 नामांकन दाखिल हुई। तारणपुर कंडाप पंचायत से एकमात्र संजीव कुमार उर्फ फौजी मुखिया ने नामांकन दाखिल किया। वहीं 5 लोगों ने सरपंच, 3 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति, 4 ने पंच व 16 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामजदगी के पर्चे दाखिल कर पंचायत चुनाव का आगाज कर दिया।
बीडीओ वीणा देवी ने बताया कि संपतचक प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की शुभारंभ हो चुकी है। जिसमे विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर का इंतजाम कराया गया है। नॉमिनेशन में आए हुए सभी उम्मीदवारों के लिए हेल्प डेस्क भी बनवाया गया है, जिससे की कोई परेशानी न हो। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन भी मौके पर मौजूद थे। चारों तरफ बैरिकेट किया गया है कि जिससे किसी भी तरह का उपद्रव ना हो।

You may have missed