बिहार में हीटवेव से एक दिन में 29 की मौत, राहत के आसार नहीं, रेड अलर्ट जारी

पटना। बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सूबे में हीटवेव और गर्मी से मंगलवार को 29 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा कैमूर में हुई हैं, यहां बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सासाराम में 6, मोहनियां में 3, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 3 आरा , अरवल एवं गया में एक-एक व्यक्ति की लू से जान गई। गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात सीआरपीएफ के जवान की भी गर्मी से मौत हो गई। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में बुधवार को भी भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है। कैमूर सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटे में भीषण गर्मी और लू से 11 लोगों की मौत हो गई। हालांकि सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने लू से सिर्फ भभुआ प्रखंड के करौली गांव की संजनी कुमारी की मौत होने की पुष्टि की है। अन्य लोगों की मौत की वजह नहीं बता रहे। मगर ग्रामीणों का कहना है कि मरीज गर्मी से पीड़ित थे। किसी को सांस लेने में तकलीफ थी, तो कोई उल्टी-दस्त से पीड़ित था। जिले में 11 लोगों की ताबड़तोड़ हुई मौत की स्पष्ट वजह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। गया स्टेशन पर सीआरपीएफ के दो जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाने के दौरान एक जवान की मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर है। जानलेवा गर्मी ने मंगलवार को ट्रेन के डॉग बॉक्स में टॉमी की जान ले ली। बेगूसराय की छात्रा लैब्राडोर प्रजाति के इस पालतू कुत्ते को लेकर यात्रा कर रही थी। यूपी के इटावा में उसने टॉमी को बुरी तरह हांफते देखा तो गार्ड से डॉक्टर बुलाने को कहा। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन पहुंची तो डॉक्टर मौजूद नहीं था। कुछ ही देर में कुत्ते ने दम तोड़ दिया तो छात्रा ने हंगामा कर दिया। किसी तरह उसे शांत किया गया। छात्रा ने ट्रेन की यात्रा छोड़ दी और टैक्सी से टॉमी का शव लेकर बेगूसराय चली गई। छात्रा दुर्गा झा सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। वह दिल्ली से टॉमी को लेकर चली। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

About Post Author

You may have missed