December 24, 2024

प्रदेश में कोरोना के मिलें 289 नए संक्रमित : पटना में 102 मरीजों की हुई पहचान, पीएमसीएच में एक महिला की हुई मौत

वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2305

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। संक्रमितों की संख्या में इसका असर दिख रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 289 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 102 मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में 1,06,764 लोगों की जांच हुई है। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2305 है। सूबे में रविवार को 289 तो वहीं शनिवार को 322 नए मरीज मिले थे। वही रविवार को पटना के पीएमसीएच में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। महिला पटना की रहने वाली थी। महिला का नाम कौशल्या देवी बताया जा रहा है।महिला उम्र 76 वर्ष थी। पीएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय अरुण ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, सहरसा मे 37, सुपौल मे 21, अररिया मे 20, गया मे 15 और रोहतास मे 13 रही। बिहार में शनिवार को कुछ जिलों मे मिलने वाले नए मरीजों की संख्या भागलपुर मे 30, सुपौल 24, अररिया 22, मुजफ्फरपुर मे 18 और नालंदा 16 रही थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed