फुलवारीशरीफ नगर परिषद वार्ड नंबर 28 में हो रहे उपचुनाव में 11 बजे तक 28 फीसदी मतदान
पटना। राजधानी पटना में नगर परिषद के कई इलाकों में हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण मतदान की खबर है 10:30 बजे तक पटना के मनेर में 12 फीसदी मतदान हुआ वही फुलवारी शरीफ में 11:00 बजे तक 28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है नगर परिषद के हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भीषण गर्मी के बीच में खासा उत्साह का माहौल है विशन तपेश्वर कड़ी धूप के बावजूद मतदान केंद्र पर मतदान करने महिला व पुरुष बुजुर्ग युवा मतदाता पहुंच रहे हैं। वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं मतदाताओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है वहीं उन्होंने कहा कि फुलवारी शरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 में हो रहे उपचुनाव में 11:00 तक 28 शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है इसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर नहीं मिली है।