November 8, 2024

पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव प्रारंभ : बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बिहार से 27 बच्चों का हुआ सेलेक्शन

पटना। लब्ध प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव माह अगस्त से आरंभ कर दिया गया है। इस प्रथम अभियान में एचसीएल कंपनी द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 27 बच्चों का इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विषय के छात्रों का टेक्निकल एनालिस्ट के पद हेतु चयन किया गया है।
प्लेसमेंट सेल सशक्त तथा क्रियाशील बनेगा
विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा उन छात्रों से संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य और उनके ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर को बधाई दी है। मंत्री ने बताया कि विभाग तथा संस्थान स्तर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को सशक्त तथा क्रियाशील बनाया जा रहा है ताकि इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक के छात्रों के नियोजन के प्रतिशत में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके। इस हेतु छात्रों को बहुत सारे प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी सिस्को आदि के सहयोग से चलाए जा रहे हैं ताकि छात्र उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार हो सके।
मई 2022 तक चलेगा अभियान
यह अभियान मई 2022 तक चलेगा, जिसमें अन्य शाखाओं के छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों के द्वारा किया जाएगा और इस प्रकार यह संख्या काफी बढ़ने की संभावना है। उदाहरण के रूप में टीसीएस, आईबीएम, विप्रो, एचसीएल अदि बहुराष्ट्रीय कंपनियों में पिछले शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कुल 400 छात्रों का कैंपस सेलेक्सन हुआ और 450 छात्रों का 2020-21 में अब तक हो चुका है। सत्र 2020-21 के लिए यह अभियान सितंबर तक चलेगा, जिसके फलस्वरुप नंबर में और वृद्धि होगी। इन आंकड़ों से परिलक्षित होता है कि सत्र 2021-22 कैंपस सेलेक्सन की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होगी।
सभी 27 चयनित छात्रों की सूची
बख्तियारपुर कॉलेज आफ इंजीनियरिंग-5, भागलपुर कॉलेज आफ इंजीनियरिंग भागलपुर-4, गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वैशाली-3, मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुज्जफरपुर-3, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज-2, एलएनजेपीआईटी छपरा-2, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बांका-2, एमएसीईटी पटना-2, गया कॉलेज आफ इंजीनियरिंग गया-1, दरभंगा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग दरभंगा-1, शेरशाह कॉलेज आफ इंजीनियरिंग सासाराम-1, नालन्दा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग चंडी-1

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed