27 सितंबर को जाप का BIHAR बंद, कल करेंगे जिला मुख्यालयों में PM मोदी का पुतला दहन
पटना। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र के कृषि विधेयक का जमकर विरोध किया है। शनिवार को उन्होंने इस विधेयक को खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने वाला कानून बताया और इसके खिलाफ 27 सितंबर को बिहार बंद का एलान किया। पप्पू ने कहा कि केंद्र सरकार के इस काले कानून के खिलाफ 20 सितंबर को जाप कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों में पीएम मोदी का पुतला दहन करेंगे। अगले दिन यानी 21 सितंबर को पोल खोल नुक्कड़ सभा होगी और 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने किसानों के लिए ऐसा कानून बनाने को कहा ताकि उनका अनाज एमएसपी से कम पर न बिके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सरकार किसानों से शत प्रतिशत अनाज खरीदना सुनिश्चित करेगी। पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि इस काले कानून से वे अपने 10-12 चहेतों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इस कानून से किसान अपनी ही जमीन पर महज मजदूर होकर रह जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि वे तरक़्की की बात करते हैं जबकि आये दिन नवनिर्मित पुल बह जा रहे। उन्होंने चुनौती दी कि मुख्यमंत्री नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खराब रैंकिंग का जवाब दें। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों किसान विरोधी हैं। इन्हें किसानों की नहीं पूंजीपतियों की चिंता है। जाप पार्टी इस काले कानून का पुरजोर विरोध करती है।