पूर्णिया : वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान व्यवसायी के पास से मिले 26 लाख रुपये, शराब पीने की भी हुई पुष्टि
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में किशनगंज सदर पुलिस के द्वारा बंगाल सीमा से सटे रामपुर व फरिंगगोड़ा चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन की तलाशी के दौरान एक वाहन में पुलिस को 26 लाख रुपये मिले। पुलिस ने कार सवार लोगों को थाने लाकर पूछताछ की। वे लोग बंगाल के दालकोला से इस्लामपुर की ओर जा रहे थे। पूछताछ में उन लोगों ने खुद को अनाज व्यवसायी बताया। पुलिस मामले का सत्यापन करने में जुटी थी। चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे। अभियान में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। रामपुर चेक पोस्ट के पास बंगाल से शराब पीकर वापस लौट रहे आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पकड़े गये युवकों की मेडिकल जांच करवायी गयी। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़े गये युवकों में कजलामनी का अमरजीत, कटिहार के रंजन शर्मा, मुजफ्फरपुर के अंशालल शर्मा, बनमनखी के शत्रुधन व बंगाल के उत्तरदिनाजपुर जिले के सुखदेव शामिल है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने की प्रक्रिया जारी थी। वहीं शराब के एक दर्ज कांड के मामले में डोमा ऋषि व एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।