December 23, 2024

BIHAR : 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करेगा राजद

पटना। आगामी 26 नवम्बर को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा मेहनतकश मजदूरों के रोजगार, वेतन एवं प्रवासी मजदूरों की समस्याएं इत्यादि मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया गया है, जिसका समर्थन महागठबंधन के सभी घटक दलों से मांगा गया है। बिहार श्रम संगठन मंच की ओर से राष्ट्रीय जनता दल से भी पत्र लिखकर समर्थन मांगा गया है। राजद ने फैसला लिया है कि केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल का समर्थन राजद के द्वारा किया जायेगा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर राजद द्वारा दिये गये समर्थन की घोषणा की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed