ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर पटना के सभी स्कूल 25 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
पटना। बिहार की राजधानी पटना के छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश एकबार फिर पटना जिलाधिकारी ने जारी किया है। बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए दो दिन और स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी हुआ है। पटना DM ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 25 जनवरी तक पटना जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। भीषण ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दे कि इससे पहले शिक्षा विभाग व पटना जिलाधिकारी छुट्टी को लेकर आमने-सामने आ गये थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को पटना के जिलाधिकारी ने चुनौती दी थी और DM के धारा 144 के तहत स्कूल बंद करने के अधिकार को सिर्फ उच्च न्यायालय द्वारा ही समीक्षा की जा सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी को ये अधिकार नहीं है। अगर डीएम के आदेश का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसे 6 माह का जेल और आर्थिक जुर्माने का दंड भुगतना पड़ सकता है।