February 23, 2025

ईसीआर और नॉन ईसीआर के कारण राज्य के 25 हजार से अधिक आवेदकों के पासपोर्ट फसें, लोग परेशान

  • जानकारी के अभाव में लोग कर रहे गलत अप्लाई…मोबाइल एप्लीकेशन पर कर सकेंगे सुधार

पटना। बिहार में 25 हजार से अधिक आवेदकों के पासपोर्ट के आवेदन फंस गए हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की मानें तो 25435 आवेदन ऐसे हैं जिसमें ईसीआर और नॉन ईसीआर चिह्नित नहीं है। ऐसे में संबंधित आवेदकों को जानकारी देकर उनसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। ईसीआर (इमिग्रेशन चेक रिक्वायरमेंट) और नॉन ईसीआर पासपोर्ट बनाने की जानकारी के अभाव में बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों के पासपोर्ट नहीं बन पा रहे हैं।
मजदूर वर्ग करते हैं ईसीआर पासपोर्ट के लिए आवेदन
ईसीआर पासपोर्ट के लिए आवेदन मजूदरी करने के लिए विदेश जानेवाले को निर्गत किया जाता है। ईसीआर पासपोर्ट धारकों को प्रोटेक्टर्स ऑफ इमिग्रेटस से इमिग्रेशन क्लीयरेंस प्राप्त करना होता है। इसके अभाव में पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। ऐसे पासपोर्ट धारक आवेदकों को पासपोर्ट नहीं मिल पाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी कहती हैं, “ईसीआर और नॉन ईसीआर का अंतर समझना बहुत ही जरूरी है। पासपोर्ट बनाने के लिए इसे देखकर और समझ कर ही आवेदन करें। क्योंकि दोनों ही पासपोर्ट अलग-अलग लोगों के लिए बनाया जाता है।
आवेदन इस वेबसाइट और एप पर ही करें
पासपोर्ट आवेदन के लिए कई फर्जी वेबसाइट है। पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय ने आवेदकों को फिर से सही वेबसाइट की जानकारी दी है। पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करनेवाले केवल पासपोर्ट के सही वेबसाइट और एम-पासपोर्ट सेवा मोबाइल एप के माध्यम से ही आवेदन करें। आवेदन के लिए आवेदक पर लॉगिंग कर सकते हैं।

You may have missed