February 7, 2025

25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी

CENTRAL DESK : कोरोना संकट के बीच देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है। हाल ही में सरकार ने रेल सेवा की शुरूआत की और अब घरेलू उड़ानें भी 25 मई से शुरू होंगी। हरदीप पुरी ने कहा कि सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सभी हवाई अड्डों को सूचना दी जा रही है। यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी किया जा रहा है। हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है।

 

You may have missed