25 फरवरी को बिहार विधानसभा का घेराव करेगी युवा कांग्रेस

पटना। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने संयुक्त रूप से एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि 25 फरवरी को एनडीए की आरक्षण विरोधी नीतियों, गलत नीतियों के कारण बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षकों पर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों से आये प्रतिनिधि कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम से विधान सभा के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त नेताओं ने आगे बताया कि आरएसएस और एनडीए सरकार की मंशा प्रोन्नति में आरक्षण खत्म कर दलित, पिछड़ों और अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण समाजिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का अंतिम हथियार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आरएसएस और भाजपा के इस मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा शिक्षकों पर किये गये लाठी चार्ज की निन्दा करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन को शिक्षकों का मौलिक अधिकार बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखायेगी।
