December 16, 2024

बिहार विधान परिषद के 24 नए सदस्यों ने ली शपथ, सीएम नीतीश समेत कई गणमान्य लोग रहें मौजूद

पटना। बिहार विधान परिषद के 24 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज शपथ ली। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी नवनिर्वाचित एमएलसी को शपथ दिलवाई। शपथ से पहले राज्यपाल के अधिसूचना को पढ़ा गया जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का नाम और उनकी पार्टी का नाम बताया गया। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधान परिषद के साथ ही नवनिर्वाचित विधान पार्षद के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधान परिषद के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत बहुत बधाई, उम्मीद है जनता के हितों को ध्यान में रख कर सदन में अपने मुद्दे उठाएंगे। चार-चार एमएलसी का ग्रुप बनाकर शपथ दिलाई गई।

सबसे पहले कार्तिक कुमार,रीना देवी,कुमार नागेन्द्र और दिलीप सिंह ने शपथ लिया। आखिर में विजय कुमार सिंह,अंबिका गुलाब यादव,दिलीप कुमार जायसवाल और अशोक कुमार अग्रवाल ने शपथ ली। बिहार में 24 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में आरजेडी ने शानदार प्रदर्शन किया है। एमएलसी की 24 में से 13 सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है। जिसमें भाजपा 8 सीटों के साथ सबसे आगे रही जबकि राजद को 6 और जदयू को 4 सीटें मिलीं। रालोजपा और कांग्रेस को 1-1 और बाकी 4 सीटें निर्दलीय के खाते में गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed