अपने माता-पिता के कार्यकाल का भी रिपोर्ट कार्ड जारी करें तेजस्वी : श्रवण कुमार
* राजद के शासनकाल में 24 मिनट ही मिलती थी बिजली : जयंत राज
* जदयू के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
पटना। जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज हुए शामिल। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न से आये लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया।
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आगामी 5 जून को रिपोर्ट कार्ड जारी किये जाने के मामले को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में विकास का काम किया गया है और यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता यानी लालू-राबड़ी के शासनकाल का भी रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए।
वहीं मंत्री जयंत राज ने कहा कि पार्टी कार्यालय मे आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कोई भी आ सकता है और उनकी समस्या को सुनकर उसका निराकरण किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है। शिक्षा और चिकित्सा में व्यापक सुधार हुआ है। तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल में जनता को 24 मिनट बिजली नसीब होती थी लेकिन अब नीतीश सरकार के शासनकाल में 24 घंटे बिजली मिलती है। लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में उद्योग-धंधे चौपट हो गये थे। अपराध बढ़ा था और अपहरण उद्योग चल रहे थे लेकिन नीतीश सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था को ठीक किया गया और उद्योग धंधे लग रहे हैं। इसलिए तेजस्वी यादव को नीतीश सरकार के साथ-साथ अपने माता-पिता के 15 साल के शासनकल का भी रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए।
इस मौके पर पार्टी के विधायक सुधांशु शेखर, राष्ट्रीव सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन आर्य चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।