बिहार में मिले 212 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 39

पटना। बिहार में बुधवार को जहां 298 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं गुरूवार को पिछले 24 घंटे में 212 संक्रमित मिले हैं। पटना में जहां मंगलवार को 55, बुधवार को 71 संक्रमितों की पहचान की गई थी, वहीं आज 39 नए संक्रमित मिले हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है। राज्य में 212 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना में 39 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2557 है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,07,167 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 7,08,586 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 98.32 हो गया है।
