BIHAR : 21 जनवरी से मुजफ्फरपुर और पोरबंदर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर। 21 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए गाड़ी संख्या 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर (वाया बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज) द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने जा रहा है। गाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से प्रत्येक गुरूवार एवं शुक्रवार को पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर और पोरबंदर के बीच चलेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) के 04 पेंट्रीकार का 01 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।