फतुहा : ट्रेन के चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत, मचा कोहराम

फतुहा। बुधवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या तीन के पास अप मेन लाइन पर नन स्टॉपेज ट्रेन के चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी। छात्रा के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव निवासी कंचन कुमार की पुत्री रिंकी कुमारी के रुप में हुई है। आधार कार्ड के आधार पर रेल पुलिस ने परिजन को बुलाकर मृत छात्रा का सत्यापन कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।


मृत छात्रा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रतिदिन कोचिंग करने के लिए रेलवे कॉलोनी आती थी। यह घटना उसके द्वारा प्लेटफार्म बदलने के क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दरम्यान हुई है। मृत छात्रा के शव को देखकर परिजनों के बीच कोहराम मच गयी।

You may have missed