मनेर में पुरानी रंजिश में दो युवकों ने की बमबाजी, कार क्षतिग्रस्त, युवक व उसका परिवार बचा
पटना । जिले के मनेर के श्रीनगर गांव में पुरानी रंजिश में दो युवकों ने हत्या की नीयत से बम से हमला किया। इसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि,परिवार के लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में पीड़ित मदन पांडेय ने मनेर थाने में दो युवकों को नामजद किया है।
पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में यह कहा कि रविवार की रात दो बजे के करीब जोर का धमाका हुआ। उन्होंने जब घर का दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी कार धू-धू कर जल रही है।
विशाल व मनीष अपनी बाइक के पास थे। उनको देखते ही दोनों ने उनके ऊपर भी बम फेंक दिया। हालांकि उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। दोनों युवकों के साथ पहले से विवाद चल रहा है।
दोनों के खिलाफ मनेर थाने में उनके बहनोई दीपक कुमार ने एफआईआर कराई थी। पीड़ित मदन पांडेय ने बताया कि उनके भतीजे को पिछले एक सप्ताह से दो मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।