November 15, 2024

रोहतास : 24 लाख रुपये से भरा ATM उखाड़ ले भागे 2 चोर, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। बिहार के रोहतास में चोर का बड़ा आतंक देखने को मिला हैं। यहाँ चोर एटीएम मशीन ही लेकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात 24 लाख 59 हजार की चोरी को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। दोनों के चेहरे पर नकाब है। मामला रोहतास प्रखंड के मुख्य बाजार का है। चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है। एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा गया। एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपए थे। वहीं, बैंककर्मियों ने बताया कि बुधवार को ही एटीएम में रुपया जमा किया गया था। गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ।
सीसीटीवी में कैद हुई 2 चोरों की तस्वीर
बताया जा रहा हैं की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को खोज रही है। सीसीटीवी में दो लोग नकाब लगाए दिखे हैं। दोनों गमछा भी रखे हुए है। एटीएम उखाड़ के ले जाने की सूचना मिलते ही हडकंप मच गया। रोहतास थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, अब तक एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना की सूचना पाकर डेहरी के प्रभारी एसडीपीओ सरोज कुमार गुप्ता भी दल-बल के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी ली है। सरोज गुप्ता ने बताया कि एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब्त किया गया है। एसबीआई रोहतास बजार के प्रबंधक को भी बुलाया गया है। आस-पास के थानों को घटना की जानकारी दी गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed