February 7, 2025

पटना के खुसरूपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी से लूटे दो लाख रुपये

पटना । राजधानी पटना के खुसरूपुर में बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस एफआइआर कर जांच में जुट गई है। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के पीएचसी के सामने एसबीआई सीएसपी शाखा में दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी शाखा से दो लाख रुपये उड़ाकर भाग निकले।  वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

इस वारदात से गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठाए। थाना को जब इसकी सूचना मिली तब पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एफआईआर कर ली है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस लूट की घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

 

You may have missed