भारत-नेपाल सीमा से 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, घुसपैठ की थी कोशिश, मिले भारत के फर्जी आधार कार्ड

भारत-नेपाल सीमा। इस समय की एक बड़ी खबर नेपाल सीमा से सामने आ रही हैं। जहाँ नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने दो विदेशियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने चीन और नेपाल के एक-एक नागरिक को गिरफ्तार किया। इसकी पहचान नेपाली व्यक्ति के रूप में हुई। यह चीन के नागरिक को सीमा पार करवाने की कोशिश कर रहा था। बता दे की इन दोनों के पास हिमाचल प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड मिला हैं।

इसके साथ ही आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में चीनी नागिरक तमदिन सेरिंग ने यह माना की उसने गलत तरीके से भारतीय पहचान पत्र बनवाया है जिसमे नेपाल निवासी कर्मा गेलेक उसकी मदद कर रहा था। जानकारी के अनुसार, जबानों तलाशी के दौरान तमदीन सेरिंग से भारतीय वोटर कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, एक आईफोन एवं 38,000 नेपाली रुपये बरामद हुए हैं साथ ही कर्मा गेलेक के पास से भारतीय आधार कार्ड, हिमाचल प्रदेश का आरसी/आरपी का जेरॉक्स, एक फोन एवं 4,500 नेपाली रुपये व 1,500 भारतीय रुपये जब्त किए गए हैं।

You may have missed