पटना : बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, गुस्साए लोगों ने एनएच-31 जामकर किया हंगामा

पटना । राजधानी पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर घंटों हंगामा किया। लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

बांध में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 जामकर काफी देर तक बवाल किया। मामले की जानकरी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की काफी प्रयास किया।

काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। बाद में पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बच्चों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed