आरा : शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली, घायल अवस्था में पीएमसीएच रेफर
आरा । हर्ष फायरिंग में शुक्रवार की देर रात दो बच्चे गोली लगने से घायल हो गए। घटना चरपोखरी थाना के काउप गांव में हुई। बताया जा रहा है कि काउप निवासी होमगार्ड जवान रूसा सिंह की बेटी की बारात अगिआंव के नारायणपुर से आई थी। शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच का आयोजन किया गया था। गांव के ही सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का लोग आनंद ले रहे थे।
नाच के दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान नाच देख रहे दो बच्चों को गोली लग गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद फायरिंग करने वाला युवक मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने उसे कुछ दूरी पर खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे बंधक बना लिया।
घायल बच्चों को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। एक बच्चे की जांघ में तो दूसरे के पेट में गोली लगी है। इन्हें सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। हर्ष फायरिंग करने वाला युवक बारात में आया था और शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चरपोखरी पीएचसी में उसका इलाज चल रहा है।