November 8, 2024

मधेपुरा : बहन की शादी में मंडप बनाने के लिए बांस काटने गए थे दो भाई, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

मधेपुरा । चौसा प्रखंड की अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-12 यमुनियां टोला में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों मौसेरे भाई थे और बहन की शादी में मंडप बनाने के लिए बांस काटने गए थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई।

इस घटना के बाद से शादी वाले घर में खुशी मातम में बदल गई। इनकी पहचान यमुनियां टोला के निपेंद्र मंडल के 21 साल के बेटे प्रभाकर कुमार व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी के अर्जुन टोला के डोमी मंडल के 20 वर्षीय पुत्र लोहा सिंह कुमार के रूप में हुई।

बता दें कि निपेंद्र मंडल की बेटी की शादी 24 को होने वाली थी। घर में खुशी का माहौल था। बहन की शादी के लिए भाई मंडप बनाने की तैयारी में जुटा था। इसी बीच निपेंद्र मंडल का बेटा प्रभाकर कुमार व उसका मौसेरा भाई लोहा सिंह कुमार घर से कुछ दूरी पर बगीचे के बांसबाड़ी से मंडप बनाने के लिए बांस काटने के लिए गए थे।

बांस के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा था, जिसे वे लोग देख नहीं पाए. बांस काटने के दौरान ही जब लोहा सिंह बांस को खींचकर निकाल रहा था तो बांस हाईटेंशन तार से सट गया। उसे बचाने के लिए प्रभाकर गया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत गई।

घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में फोन कर पावर हाउस से बिजली सप्लाई बंद करवाया। मामले की सूचना पर पहुंचे एसआई रणवीर कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed