February 8, 2025

पटना के दानापुर में पीपा पुल के पास मिले दो शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

पटना । दानापुर में पीपा पुल के पास दो शव मिले हैं। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दशहत फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। पीपा पुल घाट के पास महिला व पुरुष का शव मिला है। पटना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।

लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि पटना पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की छानबीन कर रही है।

पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों के अनुसार आत्महत्या की बात कही जा रही है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद दानापुर अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है।

 

You may have missed