भागलपुर में बाइक चोरी करते हुए 2 गिरफ्तार, लोगों ने की जमकर पिटाई
भागलपुर। बिहार के भागलपुर में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं काफी बढ़ती चली जा रही है। वही प्रशासन कितना भी इस पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। फिर भी वह कहीं ना कहीं नाकाम हो जा रही है। वही ताजा मामला भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र का है। जहां एक बाइक चोर को लोगों ने दबोचा है। वही जीरोमाइल थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार गली नंबर 1 में दीपक सैलून के पास 2 चोर बाइक चुराने के साजिश में पकड़ाया। वही जिसमें जीरोमाइल थाना के S.I गणेश मंडल 2 महिला सिपाही के साथ आये दोनों चोरों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गये दोनों चोरों को लोगों द्वारा जमकर पिटाई भी किया गया। वही स्थानीय लोगों ने गंगा विहार कॉलोनी नंबर 1 की है। वहां के लोगों का कहना है कि ऐसी चोरी और लूट की घटना है। यहां बराबर ये घटनाएं हुआ करती है लेकिन गश्ती टीम कभी भी यहां नहीं आती है। वही जिसके चलते अपराधियों का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है।