PATNA : बाइक सवार अपराधियों ने बैंककर्मी से लूटा 2.81 लाख रुपये

पालीगंज। शुक्रवार को पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव के पास पाली-अटौलह मुख्य सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 2 लाख 81 हजार रुपये छीनकर भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के कौरी गांव निवासी निरंजन कुमार खिरीमोड़ बाजार में एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। वह शुक्रवार को पालीगंज स्थित एसबीआई बैंक से अपने सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर 2 लाख 81 हजार रुपये लेकर खिरीमोड़ लौट रहा था। अभी वह पाली-अटौलह मुख्य सड़क पर नगमा गांव के पास पहुंचा ही था कि एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमका तथा पिस्टल के बल पर 2 लाख 81 हजार रुपये छीनकर भाग निकला। जिसकी जानकारी पीड़ित ने पालीगंज व खिरीमोड़ पुलिस को दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दोनों थाने की पुलिस मामले की जांच कर थाने लौट गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।

You may have missed