पटना जंक्शन पर म्यांमार से लाया जा रहा 2.26 करोड़ का सोना जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
पटना। पटना जंक्शन पर 26 सोने के बिस्किट के साथ डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू की टीम ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जूते और ट्रॉली बैग में छिपाकर ये सोना दिल्ली डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे। इनपुट के आधार पर टीम ने पटना जंक्शन पर एक ट्रेन के एसपी कोच से ये सोना बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद किए गए सोने का कुल वजन 4 किलो 322.800 ग्राम है। इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से इसकी कुल कीमत 2 करोड़ 26 लाख 73 हजार 86 रुपए है। 16 मार्च को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि पटना के रास्ते सोने के बिस्कुट की बड़ी खेप गुजरने वाली है। जिसके बाद से ही इंटेलिजेंस टीम एक्टिव हो गई। लगातार तस्करों और उनके कैरियर के बारे में इनपुट जुटाए जाने लगे। इसी क्रम में कुछ और स्पेशल इनपुट हाथ लगे। उसके आधार पर ही 17 मार्च की शाम पटना जंक्शन पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू की टीम पहुंची। यहां से अमृतसर के लिए चलने वाली 04075 अप होली स्पेशल के एसी कोच को खंगालना शुरू किया। जब टीम ने एक एसी कोच के अंदर बैठे दो संदिग्धों को अपने कब्जे में लिया। उनसे पूछताछ की। इसी क्रम में उनका शक और गहरा गया। तब दोनों की अच्छे से तलाशी ली गई। इसके बाद उनके जूते और ट्रॉली बैग के अंदर से 26 सोने के बिस्किट बरामद हुए।
म्यांमार से ला रहे थे, दिल्ली में होनी थी डिलीवरी
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू के एक अधिकारी के अनुसार म्यांमार के वर्मा से सोने के बिस्किट के खेप को लाया गया था। उसे दिल्ली पहुंचाया जाना था। म्यांमार से पटना तक पहुंचने में सोने की खेप को अलग-अलग कैरियर से लाया गया था। जिन 2 लोगों को यहां पकड़ा गया है, उनको ये सोना पटना से दिल्ली तक पहुंचाना था। आरोपियों के पास से सोने को लेकर कोई कागजात भी नहीं मिले हैं। लंबी पूछताछ के बाद दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू की टीम को इनके नेटवर्क के बारे में पता करना है। क्योंकि, इस नेटवर्क का इंटरनेशनल कनेक्शन है। इसलिए गिफ्तार किए गए दोनों शख्स की पहचान को गुप्त रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में सोना तस्करों का एक बड़ा गैंग एक्टिव है। जिसका इंटरनेशनल कनेक्शन है।