अबूधाबी में फंसे 19 मजदूरों को भारत लाने का प्रयास कर रहे जयंत सिन्हा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/jayant-sinha.jpg)
रांची । हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के 2 मजदूर संयुक्त अरब इमारात की राजधानी अबूधाबी में फंसे हुए हैं और इनके अलावा झारखंड और बिहार के 17 अन्य मजदूर भी हैं, इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मजदूरों से संपर्क कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। भारत वापस लाने के लिए आबू धाबी में भारतीय राजदूत पवन कपूर से संपर्क किया गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जयंत सिन्हा ने उनसे कहा कि इन सभी मजदूरों ने मुझसे संपर्क कर आवेदन के माध्यम से सहायता मांगी है। आवेदन में बताया गया है कि ये सभी मजदूर एक एजेंट के साथ आबू धाबी में एक कंपनी में 17 नवंबर 2020 को काम करने गए थे। मगर एजेंट ने इन्हें दूसरी कंपनी में काम करवाया, जहां इन लोगों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया है। इनको एक कमरे में जबरदस्ती रखा गया है और दिन में सिर्फ एक बार भोजन दिया जा रहा है। इस कारण कुछ लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। यह सभी लोग भारत वापस आना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय राजदूत से आग्रह किया है कि वह झारखण्ड के इन मजदूरों को भारत वापस लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सभी मजदूरों की सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास कर रहा हूं।