बिहार में 24 बीते घंटे में 186 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, पटना में मिले 90 संक्रमित
- गुरुवार को पटना के 17 मरीज स्वस्थ्य हुए़, वही पिछले 24 घंटे में 126 संक्रमित स्वस्थ हुए
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 186 नये कोरोना संक्रमित मिले़ इनमें सबसे अधिक 90 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं। इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 604 हो गया है। इससे एक दिन पूर्व पटना जिले में 104 नये मरीज मिले थे। वहीं, गुरुवार को जिले में 17 मरीज स्वस्थ्य हुए़ वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 993 हो गयी है। हालांकि, राहत की बात है कि इनमें 967 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटे में 126 संक्रमित स्वस्थ हुए।
पटना के अलावा भागलपुर में 15, गया में 11, सारण में आठ, बेगूसराय में सात, खगड़िया में सात, रोहतास व मुजफ्फरपुर में छह-छह, पूर्णिया, अरवल, दरभंगा व सीतामढ़ी में चार-चार, मधेपुरा व वैशाली में तीन-तीन, जहानाबाद व सुपौल में दो-दो, अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं। अन्य राज्य का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।